Sad Love Letter For Girlfriend In Hindi


sad-love-letter-by-dev-kumar
तुम्हारे होने से ही तो मेरे दिल को करार है ।
हाँ तुम ही हो वो जिससे मुझे बेपनाह प्यार है ।

तुम्हारी बेरुखी दिल में किसी काँटे की तरह हर वक़्त चुभती रहती है मैं समझ नहीं पाता कि आखिर मुझसे ऐसी कौन सी गलती हो गयी है जिसके लिए तुम मुझे यूँ पल-पल सताती हो। अगर मुझसे कोई भूल हुयी है तो मुझे कोई सजा दो पर इस तरह मुझसे मुँह न मोड़ो ।
तुम्हारा इस तरह मुझसे रूठ जाना मुझे बहुत दर्द देता है  एक-एक लम्हा ऐसे कटता है जैसे मैं कोई मुजरिम हूँ। जिसका कसूर न तुम बताती हो और न ये वक़्त फिर किससे पूछू कि मेरी खाता क्या है ? 
हो सके तो, वक़्त रहते इस नादान से लड़के को उनका गुनाह बता देना । कहीं ऐसा न हो कि तुम्हारे प्यार में पागल ये लड़का, तुम्हारी बेरुखी की आग में जलकर खाक हो जाये और तुम्हें उसकी राख तक न मिले ।

किसी रोज थम जाएँगी ये धड़कनें ।
हमे यूँ बेवजह सताया न करो ।

Previous
Next Post »

1 comments:

Click here for comments
Prayag
admin
22/10/24 7:26 pm ×

Sad

Congrats bro Prayag you got PERTAMAX...! hehehehe...
Reply
avatar

जब आये लब पे तो दुआ कीजिए ।
हमारे लिए भी चंद अल्फाज अपनी जुबां कीजिए ।

``````````````````````````````````````````````````````````````
अगर आपको मेरी लिखी कोई भी रचना पसंद आयी हो तो इस पेज को फॉलो करें और मेरी लेखनी को समर्थन देकर मुझे आगे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।
शुक्रिया,,,,,

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng

यूट्यूब से जुड़े