Hindi Lekh - बड़े फैसले पर ओछी सियासत

केंद्र सरकार के नोट बंद करने के फैलसे पर सभी विरोधी दल सियासी पुलाव पकाने में लगे हैं।
सभी दलों ने मिलने सरकार को कटघरे में खड़ा कर दिया है।
जैसे उन्होंने नोट नहीं काली कमाई से खरीदने वाले वोट बंद कर दिए हों।
केजरी साहब की तिलमिलाहट दिन-व-दिन बढ़ती जा रही है।
और मान्यनीय राहुल गाँधी जी तो जैसे दिल में दर्द छुपाये लोगों की भीड़ में शामिल होकर लोगों से नोटबंदी के फैसले पर राय ले रह हैं !
बहन मायावती का भी मिज़ाज़ बिगड़ा-बिगड़ा सा है उनका कहना है कि नोट बंद करने से आम लोगों को खासी परेशानी का सामना करना पड़ रहा, सरकार ने ये फैसला हड़बड़ी में लिया है।
जबकि ममता बेनर्जी का कहना कि सरकार इस फैसले को तुरन्त वापस ले ले ,
और उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री अखिलेश यादव जी ने तो हद ही कर दी वो कहते है बिना काले धन के देश चलना मुश्किल है , अगल-अगल प्रदेश से अगल-अगल नेताओं ने केंद्र सरकार पर हमला बोला , और सबने अपने-अपने हिसाब से नोट बंदी के फैसले को गलत ठहराया। 
चलो मान लेते हैं कि आप विरोधी पार्टी से हो तो आपका हक़ बनता कि अपने विरोधी पर तंज कसे,
पर मानवता भी कोई चीज़ होती है आपको क्या जरूरत है कि बैंकों के आगे लगने वाली भीड़ में जाकर आप लोगों से पूछे जो सरकार ने किया उसपे आपकी राय क्या है , आप देश के इतने बड़े नेता होकर क्या इतना भी नहीं सोच सकते कि जो सरकार ने किया वो कैसा है इससे देश को क्या फायदा होगा क्या नुकसान होगा। 
क्या आप इतना भी नहीं सोच सकते कि करेंसी बदलने से क्या होता है , खैर नेताओं का तो काम है एक दूसरे पर छीटाकशी करना। 
500 और 1000 नोटबंदी पर जनता क्या कहती असली मसला तो ये है . 
एक सर्वे के अनुसार नोटबंदी में देश की  85 फीसद जनता मोदी सरकार के साथ है ,
जनता ने ये साफ़ कर दिया है कि नोट बंदी से उन्हें तकलीफ का सामना तो करना पड़ रहा पर वो कुछ दिन की तकलीफ सह लेंगे। 
क्योंकि सरकार के इस फैसले में वो  कहीं-न-कहीं अपना उज्जवल भविष्य देख रहे हैं।
Previous
Next Post »

जब आये लब पे तो दुआ कीजिए ।
हमारे लिए भी चंद अल्फाज अपनी जुबां कीजिए ।

``````````````````````````````````````````````````````````````
अगर आपको मेरी लिखी कोई भी रचना पसंद आयी हो तो इस पेज को फॉलो करें और मेरी लेखनी को समर्थन देकर मुझे आगे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।
शुक्रिया,,,,,

ConversionConversion EmoticonEmoticon

यूट्यूब से जुड़े