श्री राम जन्मभूमि पर चल रहा विवाद आखिर कब ख़त्म होगा या फिर
ये विवाद एक विवाद बनकर ही रह जायेगा। आखिर कौन करेगा पहल, क्या हिन्दू
समुदाय मुस्लिम समुदाय से श्री राम जन्मभूमि पर कोई बात करेगा, पर सवाल ये
है कि बात शुरू कहाँ से की जायें क्योंकि हिन्दू समुदाय का कहना है कि
यहाँ श्री राम मन्दिर ही बनेगा क्योंकि यहाँ राम लला जन्मे थे और मुस्लिम
समुदाय का कहना है कि बाबरी मस्जिद ही बनेगी। दोनों समुदाय अपनी-अपनी
बातों पर अड़े हुए हैं ,, इन बातों को देखकर तो साफ़ लगता है कि इस मसले का
हल बातों से निकलना संभव नहीं लगता... जबकि सर्वोच्च न्यायलय ने कहा था कि
इस मसले का हल दोनों समुदाय आपस में बातचीत करके निकालें। सदियों से चल
रहे इस विवाद पर अब सर्वोच्च न्यायलय ही कोई फैसला लें.. क्योंकि देश भर की
जनता इस विवाद पर अब विराम चाहती हैं....
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
4 comments
Click here for commentsइस विवाद पे अब विराम लग ही जाना चाहिए और देश को नयी दिशा मिलनी जरूरी है ... शायद राम जल्दी ही इस मसले का हल निकालेंगे ...
Replyसचमुच चिन्ताजनक विषय है ।दोनो समुदाय सुलझा पाते तो लफडा ही कहाँ होता....
Replyजी दिगम्बर जी अब राम ही इस मसले का कोई हल निकालेंगे।
Replyसुधा जी ये सारा लफड़ा ख्वाबाख्वा बना रक्खा है। कोई अँधा भी बता सकता है कि अयोध्या जैसी जगह पर क्या बनना चाहिए
Replyजब आये लब पे तो दुआ कीजिए ।
हमारे लिए भी चंद अल्फाज अपनी जुबां कीजिए ।
``````````````````````````````````````````````````````````````
अगर आपको मेरी लिखी कोई भी रचना पसंद आयी हो तो इस पेज को फॉलो करें और मेरी लेखनी को समर्थन देकर मुझे आगे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।
शुक्रिया,,,,,
ConversionConversion EmoticonEmoticon