Watan Shayari-कश्मीर उड़ी हमले पर

हम करते हैं अमन की बातें वो दिल दुखा जाते हैं।
सोते जवानों को वो मौत की नींद सुला जाते हैं।
कोई बताए तो सही इस बेबसी के बारे में,
वो तनिक भर होकर सवासौ करोड़ हिंदुस्तानियों को रुला जाते हैं।
Previous
Next Post »

जब आये लब पे तो दुआ कीजिए ।
हमारे लिए भी चंद अल्फाज अपनी जुबां कीजिए ।

``````````````````````````````````````````````````````````````
अगर आपको मेरी लिखी कोई भी रचना पसंद आयी हो तो इस पेज को फॉलो करें और मेरी लेखनी को समर्थन देकर मुझे आगे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।
शुक्रिया,,,,,

ConversionConversion EmoticonEmoticon

यूट्यूब से जुड़े