भगवान से इतनी घृणा क्यों ?

कभी पाकिस्तान, कभी बांग्लादेश तो कभी अन्य इस्लामिक देशों में भगवान के मंदिरों को सरेआम तोड़ दिया जाता है भगवान की मूर्तियों को अपने पैरों तले रौद दिया जाता है, हो सकता है कि इस्लामिक देशों गैर इस्लामिक चीजों पसंद नहीं किया जाता हो पर इस्लामिक होने का ये मतलब तो नहीं होता कि तुम किसी की आस्था पर चोट करो किसीके आराध्य देवी देवताओं को यूं अपने पैरों तले रौदतें चले जाओ और दुनिया भर को ये देखना चाहते हो कि इस्लाम एक शांति प्रिय धर्म है न कतई नहीं हो सकता ।
 
खैर ये तो रही विदेशों की बात अगर हम बात अपने देश भारत की भी करें तो यहां भी भगवान सुरक्षित नहीं, तभी तो श्री अमरनाथ गुफा पर बहुत बड़ी मात्रा में सूक्षाकर्मी चौबीसों घंटे तैनात रहते हैं पता नहीं कब कोई जिहादी पवित्र गुफा पर हमला कर दें, पता नहीं कब कोई शांतिदूत मां वैष्णो देवी मंदिर पर अम्तघात कर दे। भारत के हर छोटे बड़े मंदिर को ऐसे सुरक्षा देनी पड़ती है जैसे वो भारत में न होके किसी गैर मुल्क में बने हो । आखिर क्यों होता है ऐसा ? सोचता हूं तो माथे की नसें तर्राने लगती है । क्यों मंदिर के बैठी शांत सी देवी को पल भर चकनाचूर कर दिया जाता है ? क्यों भक्ति की राह में कांटे बिछा दिए जाते हैं ? क्यों इतने बड़े भारत देश में भक्ति सुरक्षित नहीं ? आखिर क्यों भारत की धरती पर भजन में भंगा डाला जाता है और ये कब तक होता रहेगा ? 
 
कोई हैदराबाद का एक बड़ा नेता भारत की जमीं पर खड़ा होकर कहता है कि हम बाबरी मस्जिद को वापस अयोध्या में ही उसी जगह बनाएंगे जहां वो पहले थी भई उस हैदराबाद वाले नेता को शायद इतिहास पढ़ने की जरूरत है ताकि उसे पता चले सके कि अयोध्या किसकी नगरी थी और है ।
आये दिन आप टीवी चैनल पर, रोजाना प्रकाशित होने वाले अख़बारों में पढ़ने होंगे कि फला जगह मंदिर को तोड़ दिया गया फला जगह मंदिर की प्रतिमाओं को खंडित कर दिया गया आखिर क्यूं है इन लोगों भगवान से इतनी घृणा कि एक शांत मूरत को इतनी बेरहमी से तोड़ देते हैं ।
Newest
Previous
Next Post »

जब आये लब पे तो दुआ कीजिए ।
हमारे लिए भी चंद अल्फाज अपनी जुबां कीजिए ।

``````````````````````````````````````````````````````````````
अगर आपको मेरी लिखी कोई भी रचना पसंद आयी हो तो इस पेज को फॉलो करें और मेरी लेखनी को समर्थन देकर मुझे आगे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।
शुक्रिया,,,,,

ConversionConversion EmoticonEmoticon

:)
:(
=(
^_^
:D
=D
=)D
|o|
@@,
;)
:-bd
:-d
:p
:ng

यूट्यूब से जुड़े