Ishq Shayari MERI RUH KI TARAH

इक बात कहूं तुमसे ,
तुम खफा हो गए !
तुम जुदा हो गए !
तुम बेवफा हो गए !
पर मेरे जिस्म में बाकी हो ,
मेरी रूह की तरह....................
Previous
Next Post »

जब आये लब पे तो दुआ कीजिए ।
हमारे लिए भी चंद अल्फाज अपनी जुबां कीजिए ।

``````````````````````````````````````````````````````````````
अगर आपको मेरी लिखी कोई भी रचना पसंद आयी हो तो इस पेज को फॉलो करें और मेरी लेखनी को समर्थन देकर मुझे आगे लिखने के लिए प्रोत्साहित करें।
शुक्रिया,,,,,

ConversionConversion EmoticonEmoticon

यूट्यूब से जुड़े